महोबा, दिसम्बर 27 -- चरखारी, संवाददाता। खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। संपत्ति विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मृतक किसान के बेटे को हिरासत में लेकर छानबीन शुरु कर दी है। कोतवाली के गांव गुढ़ा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान लाल दिमान शुक्रवार को खेत की रखवाली करने गया था। शनिवार को जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करते हुए खेत पहुंचे जहां खेत में बने मकान में किसान का खून से लथपथ शव पड़ा था। किसान की हत्या की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के दो पुत्र बताए जा रहे है। इंसेट पत्नी के बाद अकेला ...