गिरडीह, नवम्बर 21 -- बगोदर। बगोदर में इंसानियत से जुड़े दो मामले सामने आए हैं। एक ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है तो दूसरे ने यह साबित कर दिखाया है कि इंसानियत आज भी जिंदा है। दरअसल जिले के डुमरी के रहनेवाले 82 वर्षीय बुजुर्ग मिश्रीलाल भगत डुमरी से रोज बगोदर आकर नारियल और नारियल से बने लड्डू को कांसे की बड़ी थाली में लेकर उसे माथा में रखकर घूम- घूमकर बेचा करते हैं। इसी से वह अपना और पत्नी का दवा- पानी का खर्च उठाता है। बाकी खाना-पीना बेटा चलाता है। रोज की तरह वह ऑटो से डुमरी से बगोदर की ओर आ रहा था। इसी बीच लघुशंका लगने पर वह ऑटो चालक को ऑटो रोकने के लिए बोला और फिर वह लघुशंका के लिए चला गया। इस दौरान ऑटो में रखे उसके सामान को लेकर ऑटो चालक फरार हो गया। इससे बुजुर्ग परेशान ही नहीं बल्कि हैरान भी हो गया। उन्होंने ऑटो चालक की खोजबीन की मग...