चंदौली, जून 17 -- दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर चांदनी मार्केट के समीप सोमवार की दोपहर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। वही मृतक के पाकेट से बरामद आधार कार्ड के माध्यम से शिनाख्त कर पुलिस परिजनों को सूचना दी। मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि दुलहीपुर चांदनी मार्केट के समीप एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ था। मृतक के कपड़ा तलाशी में आधारकार्ड बरामद हुआ था। आधारकार्ड के अनुसार मृतक कानपुर देहात थाना क्षेत्र के पुखराया गांव निवासी उजागर पुत्र तत्याबाज है। मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...