मऊ, दिसम्बर 25 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में रोडवेज के पास थाने के ठीक सामने बुधवार की सुबह अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर काफी देर तक शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद पुलिस ने शव को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मंगलवार की सुबह टहल रहे लोगों ने रोडवेज गेट के पास और थाने के ठीक सामने ठेले पर 65 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा देखा। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की बहुत कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। लगभग छह घण्टे तक थाने में शव रखा रहा और दोपहर में शव को जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत वृद्ध गमछा, लुंगी, लाइनदार हरे रंग का स्वेटर पहने हुआ थ...