मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं. बरुराज थाने के हरनाही निवासी बुजुर्ग राम अयोध्या सिंह का बैरिया में एटीएम बदलकर शातिरों ने खाते से 1.15 लाख रुपये उड़ा लिये। इस संबंध में उन्होंने अहियापुर थाने में एफआईआर कराई है। पुलिस को बताया है कि वह 18 जुलाई को बैरिया में एक एटीएम से रुपये निकासी के लिये गए थे। इसी दौरान एक युवक पीछे से आ गया और वह मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद उसने खाते से 1.15 लाख रुपये उड़ा लिये। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बैंक से संबंधित एटीएम का सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...