सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- शिवहर, हिप्र। लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने में कोई किसी से पीछे नही थे। वायोबृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं का भी उत्साह परवान पर था। शिवहर क्षेत्र के शारीरिक रूप से पूर्ण दिव्यांग 75 वर्षीय कपिल साह वार्ड नंबर 2 निवासी मतदान केंद्र संख्या 228 पर अपने पुत्र मुकेश कुमार के सहारे ठेला पर बैठकर मतदान केंद्र वोट डालने पहुंच कर अपने उत्साह का अहसास कराया। उन्होने कहा कि वे हर चुनाव में अपने मतधिकार का प्रयोग करते है। इस चुनाव में भी उन्हे वोट देने की लालासी था जो पूरा हुआ। कई वृद्ध वोटर परिजनों तथालाठी के सहारे वोट देने पहुंचे। इसके अलावा मतदान केंद्र संख्या 227 पर 70 वर्षीय दिव्यांग रामाश्रय राय वार्ड नंबर 11 निवासी अपने पुत्र राकेश कुमार के सहारे मतदान केंद्र पर पहुँच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही पहली पर वोट ड...