अलीगढ़, जून 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आयुष्मान भारत योजना की पहुंच जिले में तेजी से बढ़ रही है। खासकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तक। सरकारी प्रयासों और आयुष्मान मित्रों की सक्रिय भागीदारी से हजारों बुजुर्ग योजना से जुड़कर इसका लाभ भी उठा रहे हैं। जनवरी की शुरुआत में जहां केवल 8,403 बुजुर्ग आयुष्मान योजना से जुड़े थे, वहीं कुछ ही हफ्तों में यह आंकड़ा बढ़कर 31 हजार के पार पहुंच गया है। जनपद में अब तक 10.30 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य 12.75 लाख पात्र लोगों को योजना से जोड़ने का है, जिसमें 80 प्रतिशत सफलता हासिल हो चुकी है। लगभग 130 करोड़ रुपये का निशुल्क इलाज इस योजना के तहत किया गया है। कैंसर, हृदय रोग, किडनी, लिवर, डायबिटीज, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण सहित गंभीर बीमारियों का उपचार इसमे...