नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और बचाव के लिए 'साइबर जागरुकता कार्यक्रम' का आयोजन किया। इसका उद्देश्य बुजुर्गों को बढ़ते साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करना और आवश्यक सावधानियों के बारे में मार्गदर्शन देना था। कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया कि वे प्राप्त जानकारी को अपने परिवार और पड़ोस में साझा करें, ताकि सामुदायिक स्तर पर जागरुकता और मजबूत हो सके। एनसीयूआई ऑडिटोरियम और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विजिलेंस एवं स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट फॉर वीमेन एंड चिल्ड्रेन के स्पेशल कमिश्नर अजय चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को ऑनलाइन लेन-देन करते समय अधिक जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस दौरान साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. रक्षित ...