बदायूं, सितम्बर 9 -- बुजुर्गों के सेवा से मिलता पुण्यलाभ बिल्सी। रविवार की शाम ऋषिकेश से पधारे कथावाचक अयोध्यादास रामायणी तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया के वृद्धाश्रम पहुंचे। उन्होने आश्रम में रह रहे वृद्धजनों का हालचाल जाना। उन्होने कहा कि सभी को अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए। ताकि उन्हे वृद्धावस्था में किसी तरह का कष्ट न होने पाएं। बुजुर्गों की सेवा करने से लोगों को पुण्य की प्राप्ति होती है। इस मौके पर संचालक वेदव्यास शर्मा, शिव गौड़, सचिन कुमार शर्मा, रंजीत चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...