नोएडा, दिसम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा। इनर व्हील क्लब ऑफ ग्रीन ग्रेटर नोएडा और अंतरराष्ट्रीय महिला संस्था ने मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें बुजुर्गों के आंखों की जांच कर चश्मे उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई। हड्डियों और जोड़ों के दर्द से राहत पाने के उपायों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जानकारी साझा की। जनरल फिजीशियन ने सभी लाभार्थियों की ईसीजी, बीपी और शुगर की जांच की। शिविर में आम बीमारियों जैसे छाती में जकड़न, सांस फूलना, अस्थमा आदि समस्याओं का भी समाधान किया गया। आवश्यकता अनुसार दवाइयां, गर्म सिकाई मशीन, इनहेलर आदि निशुल्क प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...