चाईबासा, अक्टूबर 5 -- चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम खेल प्रेमी समिति की ओर से बुजुर्गों के लिए पैदल चल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 5 अक्तूबर किया जाएगा। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष डीके बनर्जी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता स्थानीय कचहरी तलाव के समीप सामुदायिक भवन से शुरू होगी। निबंधन का कार्य 5 अक्तूबर को स्थल पर ही सुबह 5:30 से होगा। भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी अवश्य लेकर आए। उन्होंने बताया कि निबंधन के पश्चात ब्लड प्रेशर की जांच की जाएगी। जांच में सही पाने के बाद ही प्रतियोगिता में भाग लेने सकेंगे। सफल प्रतिभागियों को समिति की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...