रांची, जून 15 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी के पिपरा टोली स्थित ओल्ड एज होम में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के तत्वावधान में बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरुकता दिवस पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। डालसा सचिव राजश्री अर्पणा कुजूर ने वृद्धजनों को उनके अधिकारों और दुर्व्यवहार से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य बुजुर्गों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर समाज में जागरुकता फैलाना है। मौके पर बुजुर्गों के बीच उपहार वितरित किए गए और उन्हें भोजन भी कराया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता मदन मोहन राम, अष्विनी मिश्र, पीएलवी नेलिकॉन गाड़ी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...