श्रावस्ती, दिसम्बर 23 -- श्रावस्ती,संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में मॉडल जिला बार एसोसिएशन के सहयोग से वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन तहसील भिनगा परिसर में बने अधिवक्ता चैम्बर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश राकेश धर दूबे एवं जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय एवं मुख्य दंडाधिकारी विनीत कुमार यादव रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश राकेश धर दुबे ने कहा कि उम्र एक सतत प्रक्रिया है हम सभी को इस अवस्था से गुजरना है। इसलिए सभी को बुजुर्गों की सेवा को अपना धर्म समझकर करनी चाहिए। बुजुर्गों के अनुभव और आशीर्वाद की सभी को जरूरत पड़ती रहती है। मॉडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य शिविर और न्यायालय परिसर में वादियों के ल...