बोकारो, फरवरी 10 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। कांग्रेस नेता कैलाश गिरि ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से प्रखंड के बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवाओं को पेंशन भुगतान की मांग की है। गिरि ने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन से यहां के कई लाभुक वंचित हैं। पिछले चार-पांच महीने से उनको पेंशन नहीं मिल रहा है। लाभुक प्रखंड कार्यालय व बैंक का चक्कर लगा रहे हैं मगर परिणाम शून्य है। गिरि ने तारानारी, पपलो, जुनौरी व तेलो सहित अन्य पंचायतों में जाकर लाभुक खिरिया देवी, मीना देवी, गोपाल रजक, अयोध्या पाण्डेय, नारायण गिरि, मथुरा गिरि, बेनी महतो व लक्ष्मण महतो से मुलाकात की तथा सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए भुगतान का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...