अंबेडकर नगर, जून 17 -- जागरूकता शिविर वृद्धाश्रम दहीरपुर में आयोजित कार्यक्रम में दी गई जानकारी अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में विश्व वृद्धजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का आयोजन हुआ। वृद्धाश्रम दहीरपुर में आयोजित शिविर में उपस्थित बुजुर्ग लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के पूर्व बुजुर्गों को फल एवं उपहार वितरित किए गए। एडीजे ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले विश्व वृद्धजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का उद्देश्य बुजुर्गों द्वारा सामना किए जाने वाले दुर्व्यवहार, भेदभाव और उपेक्षा के बारे में जागरूक करना है। सभी को अपने आस-पास रहने वाले बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि ऐसा दिन सभी के पास आता है जब वह बुजुर्ग होता है। बुजुर्गों के लिए मजबूत समर्थन ...