बरेली, अगस्त 5 -- सावन के चौथे सोमवार को आंवला पुलिस ने शिवभक्तों के अलावा बुजुर्गों और असहाय व्यक्तियों की सेवा की। इस अवसर पर इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह ने आंवला में पुरैना चौराहा स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से उनका कुशलक्षेम पूछा और फल, मिठाई व प्रसाद का वितरण किया। इसके बाद वह मूक-बधिर आश्रम पहुंचे और वहां भी खाद्य पदार्थ वितरित किए। दोनों ही स्थानों पर पुलिस ने पुष्पवर्षा कर सबका सम्मान किया। इंस्पेक्टर के साथ आंवला थाने का पुलिस स्टाफ और समाजसेवी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...