चम्पावत, जून 9 -- टनकपुर। मानसून को देखते हुए टनकपुर के बुचड़ी नाले की सफाई का काम शुरू हुआ। सोमवार को राजस्व और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि नाले से गाद और मलबे की निकासी की जा रही है। साथ ही जल प्रवाह को व्यवस्थित करने और जल जमाव के संभावित बिंदुओं की पहचान की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...