बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- क्षेत्र के नेशनल हाइवे 509 पर गांव नारायणपुर के समीप देर शाम बुग्गी से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। रविवार की देर शाम कृष्ण कुमार 30 वर्ष पुत्र जय कुमार निवासी डिबाई बाइक से अलीगढ़ की तरफ जा रहा था। नेशनल हाईवे 509 पर गांव नारायणपुर के समीप पहुंचते ही बाइक बुग्गी से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी दानपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंच गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक कविश कुमार ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ह...