हाथरस, अगस्त 8 -- हाथरस। चंदपा क्षेत्र के गांव चंद्रगढ़ी में गुरुवार की सुबह बुग्गी की चपेट में आने से मासूम घायल हो गयाl हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बच्चे को अचेत हालत में परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार के लोग रोने बिलखने लगे और फिर मासूम का शव लेकर घर चले गए। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चंद्रगढ़ी निवासी सद्दाम का साढ़े तीन साल का बेटा वंश घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वहां से कटेलिया निवासी एक व्यक्ति बुग्गी लेकर निकला। बच्चा बुग्गी की चपेट में आकर घायल हो गया। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गईl बच्चों को परिजन बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्चों को...