रुडकी, अगस्त 1 -- बुग्गावाला थाना क्षेत्र के तेलपुरा गांव में गुरुवार रात वन माफियाओं ने आम के 14 हरे-भरे पेड़ों पर आरी चला दी। ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कटे हुए पेड़ों को अपने कब्जे में ले लिया। उद्यान विभाग तेलपुरा के इंचार्ज अशोक चौधरी ने बताया कि मामले में संबंधित ठेकेदार और खेत मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। वन क्षेत्राधिकार मोहन सिंह रावत का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नियमित निगरानी बढ़ाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...