बुलंदशहर, जून 30 -- बुगरासी में रविवार की रात्रि शुरू हुई मानसून की पहली बारिश आमजन पर आफत बनकर आई। बारिश में दीवार गिरने से युवक की मौत हो गई। दूसरी ओर नीम का पेड़ गिरने से वहां बंधी भैंस की मौत हो गई। कस्बे में दो मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। जबकि इससे सटी हुई एक दुकान भी जमीन धंस गई। पुलिस-प्रशासन टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांचोपरांत राहत पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। उधर, बारिश से बिजली आपूर्ति भी पूरी रात ठप रही। कस्बे के गंगातटीय गांव निजामपुर बांगर निवासी 21 वर्षीय संजीव पुत्र श्योराज सिंह अपने घेर में छप्पर के नीचे सोया हुआ था। तेज बारिश में साइड की दीवार भरभराकर युवक पर गिर गई। जिसके नीचे युवक पूरी रात दबा रहा और उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर सुबह परिजनों ने युवक के शव को निकाला। चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा...