कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- नेबुआ नौरंगिया। डीएम महेंद्र सिंह तंवर व सीडीओ वंदिता श्रीवास्तव ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी बुखार के लक्षण दिखाई दें तो झोलाछाप के भरोसे न रहें। अधिकारियों ने कहा कि बुखार, शरीर में दर्द, कमजोरी या अन्य बीमारी के संकेत मिलते ही तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर योग्य चिकित्सक से जांच कराएं। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही या देरी, बीमारी को गंभीर और जानलेवा बना सकती है, इसलिए समय पर सही उपचार लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने अपील की है कि बुखार या बीमारी के लक्षण छिपाएं नहीं। किसी भी अनियमित इलाज से बचें। सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध निशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाएं। अपने परिवार व पड़ोस को भी सतर्क करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...