हाथरस, अक्टूबर 4 -- हाथरस, संवाददाता। अलीगढ़ इगलास क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ निवासी बच्ची की बुखार से हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इगलास रोड स्थित गांव तोछीगढ़ निवासी 10 वर्षीय रूपेश पुत्री मानसिंह को कई दिनों से बुखार आ रहा था। परिजनों ने उसका गांव में उपचार भी कराया, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई लाभ नहीं हुआ। बच्ची की हालत लगातार गिरने लगी। शुक्रवार की सुबह बच्ची की हालत एकदम से ज्यादा खराब हो गई और वह अचेत हो गई। यह देख परिजन घबरा गए और उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...