सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- गांव दल्हेडी में बुखार से विवाहिता की मौत की खबर प्रकाशित होने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में है। बुधवार को नानौता सीएचसी प्रभारी व जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतका के परिजनों से मिलकर जानकारी ली। साथ ही गांव में बुखार पीड़ितों की भी जांच कर दवाई दी। टीम ने मृतका के घर के समीप नालियों एंटीलारवा का छिड़काव भी किया। गांव दल्हेड़ी में बुखार रात बुखार पीड़िता काजल ( 20) पत्नी भोला की उपचार के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई थी। शुक्रवार का विवाहिता की मौत की खबर अखबारों में प्रकाशित होने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। जिला अस्पताल व नानौता सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने मृतका के परिजनों से मिलकर रिपोर्ट जांच की। टीम ने मृतका के घर के आसपास नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया। बाद में टीम ने गांव में बुखार, खांस...