अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- बच्चों को ज्यादा परेशानी, छोटे बच्चों में निमोनिया की दिक्कत 80 प्रतिशत मरीज वायरल फीवर के हुए हैं शिकार बच्चा वार्ड पूरी तरह हुआ फुल, वायरल के मरीज अधिक एक्स रे के लिए दो-दो दिन चक्कर लगा रहे हैं लोग दिन में दो सौ से अधिक होते हैं एक्स रे, 100 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड 2200 मरीजों को देखा गया ओपीडी में 1500 से ज्यादा पर्चे बनाए गए मंगलवार को अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बदलते मौसम के साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस मौसम में वायरल के मरीज तेजी स बढ़े है। बच्चे, बुजुर्ग व जवान तीनों ही इसकी चपेट में हैं। मौसम में ठंडे-गर्म का प्रभाव लोगों पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल में वार्ड मरीजों से फुल हैं, वहीं बच्चा वार्ड में वायरल फीवर वालों की संख्या अधिक है। चिकित्सक इस समय एहतियात बरतने के लिए आगाह कर ...