बरेली, अगस्त 26 -- व्योंधन खुर्द/बरसेर। ब्लॉक रामनगर के गांव व्योंधन बुजुर्ग में बुखार से एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। गांव में अब भी एक दर्जन से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं। गांव के नत्थू लाल की तीन साल की बेटी को चार दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने व्योंधन खुर्द और आसपास के झोलाछाप से इलाज कराया। हालत बिगड़ने पर बच्ची को परिजन बरेली के निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। वहीं गांव में तमाम लोग बुखार से पीड़ित हैं, इनमें करन सिंह, पायल, प्रवीन कश्यप, मुस्कान, नीतू, सुशीला, सोनू, सुखदेई, संजू, ममता, राजीव, भूरेलाल आदि शामिल हैं। रामनगर पीएचसी प्रभारी डॉ़ सुनील कुमार ने बताया कि बच्ची की मौत की कोई जानकारी नहीं है। मंगलवार को गांव में कैंप लगवाकर जांच व दवा वितरण कराया जाएगा। बुखार से लड़की की मौत मीरग...