अमरोहा, नवम्बर 10 -- हसनपुर, संवाददाता। बुखार पीड़ित कक्षा सात के छात्र की दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बेहद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव मंगरौला निवासी ओमदत्त सिंह गुर्जर हरियाणा के सोनीपत की प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं और पत्नी, बेटा व बेटी के संग वहीं रहते हैं। उनके इकलौते 12 वर्षीय बेटे ध्रुव को पिछले पांच दिन से बुखार आ रहा था। सोनीपत के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। उपचार के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ तो शुक्रवार को दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। शनिवार देर रात अस्पताल में उपचार के दौरान ध्रुव की मौत हो गई। इसके साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि ध्रुव सोनीपत के कॉलेज में कक...