मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- राजगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में इन दिनों वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है। सोमवार को बुखार से पीड़ित एक बालिका की मृत्यु हो गई। थाना क्षेत्र के मड़ईपुर गांव की चार वर्षीय बालिका प्रिया को रात मे बुखार हुआ। सुबह परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिए। इन दिनों मौसम में बदलाव हो रहा है। जिससे दिन में कड़ी धूप व रात में सर्द का अहसास हो रहा है। मच्छरों की संख्या भी काफी बढ़ गयी है। बदलते मौसम, कड़ी धूप,उमस भरी गर्मी के चलते क्षेत्र में सर्दी जुकाम, मौसमी बुखार से पीड़ित लूसा, नदीहार, करौंदा, इमलिया 84, कुड़ी, भैंसाखात, ददरा, इंदिरानगर, दरबान, हिनौता, भवानीपुर, रामपुर 38, भीटी, दुबेपुर, धनसीरिया, राजगढ़, पिपरवार, चौखड़ा, व...