सिद्धार्थ, अक्टूबर 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। अक्टूबर माह में सुबह व शाम के वक्त हल्की शीत का एहसास होने लगा है, लेकिन दोपहर के वक्त चटकदार धूप ने लोगों के परेशान कर रखा दिया है। इस धूप में लापरवाही करने वाले बीमार पड़़ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में शुक्रवार को 1075 मरीजों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। इसमें अधिकतर बुखार व हरारत की चपेट में आने वाले मरीज शामिल रहे। चिकित्सकों ने सभी को बीमारी के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। सतर्क नहीं रहे तो दिक्कत बढ़ जाएगी। मेडिकल कॉलेज में फिजीशियन डॉ. संजय कुमार बताते हैं कि गर्मी का मौसम जाने वाला है। अब ठंडक का असर धीरे- धीरे बढ़ेगा, लेकिन गर्मी जाने से पहले लोगों को चटक होकर परेशान कर रही है। पिछले पखवाड़े भर से दिनभर चटकदार धूप ने सभी को बेचैन कर दिया है। सुबह नौ बजे के बाद घर से बाहर नि...