हाथरस, नवम्बर 14 -- हाथरस। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला भोजी निवासी बच्चा कई दिनों से सर्दी-बुखार से परेशान था। आधी रात को परिवार के लोग बच्चे को अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। सादाबाद क्षेत्र के गांव नगला मोजी निवासी बादल के तीन महीने का बेटा बाबू सर्दी-बुखार की चपेट में आ गया। स्थानीय स्तर पर उसे दवा भी दिलवाई गई, लेकिन बच्चे के स्वास्थ्य में लाभ नहीं हुआ। बुधवार-गुरुवार की आधी रात को बच्चे की अचानक से हालत ज्यादा बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे अचेत हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...