हापुड़, अगस्त 31 -- हापुड़। जनपद में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को शहर के मोहल्ला शिवपुरी में 50 वर्षीय जूता व्यापारी की बुखार के चलते मौत हो गई। उन्हें एक सप्ताह पहले बुखार आया था। जिसका मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। शहर के मोहल्ला शिवपुरी निवासी 50 वर्षीय आशु सूरी जूता व्यापारी है। बताते हैं कि एक सप्ताह पहले उन्हें बुखार आया था। जिसे उन्होंने शहर के निजी डॉक्टरों के पास उपचार कराया। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने उन्हें मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को गंभीर हालत में मेरठ के निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी उन्हें दिल्ली के लिए रैफर कर दिया। रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। जूता व्यापारी की मौत की सूचना पर शहर में शोक की लहर दौड़ गई। अनेक व्यापारियो...