गढ़वा, अक्टूबर 7 -- धुरकी। थानांतर्गत कुंबाकला गांव की 30 वर्षीया शांति देवी की मौत बुखार के कारण हो गई। वह जलसहिया के रूप में कार्य करती थी। परिजनों ने बताया कि वह दो महीने से बुखार से पीड़ित थी। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने यूपी के रॉबर्ट्सगंज अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक अनंत प्रताप देव ने पार्टी नेता मुक्तेश्वर पांडेय को उक्त गांव भेजा। वहां उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए सहायता प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...