हापुड़, सितम्बर 10 -- हापुड़। जनपद में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। अब भड़नपुर में बुखार से एक किसान की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिले में अब तक बुखार से मरने वालों की संख्या 3 पहुंच गई है। जनपद में बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते जिले के सभी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। कतार में लगकर मरीजों को अस्पतालों में उपचार मिल रहा है। अब गांव भड़नपुर में बुखार से एक 57 वर्षीय किसान हरबीर सिंह की मौत हो गई। हरबीर सिंह को एक सप्ताह पहले बुखार हुआ था। जिसका उन्होंने स्थानीय चिकित्सकों से उपचार कराया। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें परिजनों ने मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। -ओपीडी में बुखार के मरीजों की भीड़ हापुड़। ओपीडी म...