मैनपुरी, सितम्बर 2 -- जनपद में बुखार का कहर टूट रहा है। वायरल बुखार जानलेवा हो गया है। वायरल बुखार लगातार जाने ले रहा है। बीते एक सप्ताह में नौ लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को भी एक किशोर सहित वृद्ध ने बुखार के चलते दम तोड़ दिया। उधर जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार की तरह मंगलवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। 1230 मरीजों ने पंजीकरण कराकर उपचार लिया। बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम खांकेताल निवासी 11 वर्षीय साहिल पुत्र अशोक को दो दिन से बुखार आ रहा था। परिजन उसका उपचार स्थानीय चिकित्सक से करा रहे थे। सोमवार की शाम हालत बिगड़ने पर साहिल को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया। जहां से उसे सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। परिजन सैफई ले जा रहे थे कि साहिल ने रास्ते में दम तोड़ दिया। साहिल की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।...