लखनऊ, सितम्बर 14 -- 15 दिन से वायरल फीवर के रोगियों में तेजी से इजाफा हुआ है। एक हफ्ते में बुखार के रोगियों की प्लेटलेट्स कम हो रही हैं। सरकारी अस्पतालों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है। रोजाना करीब दर्जन भर बुखार के रोगियों को प्लेलेट्स चढ़ायी जा रही है। बलरामपुर, सिविल, लोक बंधु समेत दूसरे सरकारी अस्पतालों व सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में फिजीशयन की ओपीडी में आधे रोगी बुखार, जुकाम व खांसी आ रहे हैं। जांच में इनमें सबसे अधिक मलेरिया व टायफाइड निकल रहा है। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी के डॉ. सर्वेश सिंह का कहना है कि इस बार बुखार के रोगी गंभीर होकर आ रहे हैं। 24 घंटे में औसतन 40 रोगी बुखार, खांसी,पेट व शरीर दर्द और उल्टी के लक्षण के साथ आ रहे हैं। इनमें करीब 15 रोगियों को भर्ती की जरूरत पड़ रही है। इनमें दो से तीन की प्लेटल...