अलीगढ़, अगस्त 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डेंगू और वायरल बुखार के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों और आम लोगों के लिए खास हिदायतें जारी की हैं। बुखार में दर्द निवारक दवाओं के इस्तेमाल से बचने और पैरासिटामोल की खुराक सावधानी से बढ़ाने की सलाह दी गई है। बरसात के मौसम में डेंगू के फैलने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने साफ किया है कि बुखार में दर्द निवारक (पेन किलर) दवाओं का प्रयोग न किया जाए, क्योंकि इससे प्लेटलेट्स तेजी से गिरते हैं। रोगी में रक्तस्राव (ब्लीडिंग) का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टर केवल तभी पेन किलर दें जब बुखार के अलावा अन्य लक्षण जैसे तीव्र दर्द या सूजन हों। इन दिनों पैरासिटामोल-500 एमजी कई मामलों में बुखार कम करने में कारगर नहीं हो रही है। यदि 48 घंटे में शरीर का त...