बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- बुखार इन दिनों कहर बरपा रहा है। मौसम बदलने से लोग बुखार समेत टाइफाइड, डेंगू और मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं। निजी और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी फुल चल रही है। गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। घर-घर लोग बुखार से कराह रहे हैं। अब तक डेंगू के 12 और मलेरिया के 37 केस मिल चुके हैं। शुक्रवार को सुबह से जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रही। दोपहर दो बजे तक पहुंचे मरीजों में सबसे ज्यादा बुखार के रहे। कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल खुलने से पहले शुक्रवार को मरीजों की लाइन लग गई। पर्चा काउंटर से लेकर दवा काउंटर और डॉक्टरों के कक्ष के बाहर भीड़ देखने को मिली। इस दौरान मरीज अपने नंबर का इंतजार करते हुए नजर आए। बुखार, खांसी और जुकाम के सबसे ज्यादा मरीज रहे। डॉक्टरों ने मरीजों को बदलते मौसम...