सीतापुर, सितम्बर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। गोंदलामऊ ब्लॉक के औरंगाबाद गांव में फैले वायरल बुखार, डेंगू के बाद शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार ने गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान से बातचीत कर ताजा हालातों पर चर्चा की। सीएमओ ने बताया कि गांव में वायरल बुखार और मलेरिया के मरीज हैं। गांव में पूर्व में भी मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। दो मेडिकल टीमें गांव में कैंप कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण कर रही हैं। गांव में पूर्व में कीटनाशक एवं मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गांव में कई तालाब हैं, जिनमें गंदा पानी और जलकुंभी है। इन सभी तालाबों में कीटनाशकों के दोबारा छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में बुखार के चलते दो लोगों की मौत भी हो चुकी ह...