प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 13 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। ननिहाल में रही युवती को बुखार हुआ था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कुंडा थाना क्षेत्र के सहिबापुर भदरी गांव निवासी राम सजीवन दो वर्ष पहले और उसकी पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी थी। पिता की मौत के बाद उसकी 18 वर्षीय बेटी सोनी गौतम अपने नाना के घर महेशगंज थाना क्षेत्र के मानधाता का पुरवा रायगढ़ गांव निवासी कलेशर गौतम के यहां रहती थी। ननिहाल में रही सोनी गौतम पखवाड़ा भर से बुखार से बीमार थी। जांच के दौरान टाइफाइड निकला। उसका इलाज प्रयागराज के निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी सांस थम गई। सोनी की मौत से उसके ननिहाल में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...