कन्नौज, अक्टूबर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के नगला सदू गांव में बुखार पीडि़त युवक की मौत से हडक़ंप मच गया। हालांकि दीपावली से पहले भी बुखार पीडि़त एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। गांव में कई लोग बुखार से पीडि़त चल रहे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का गांव में आयोजन किया गया, जिसमें 51 मरीजों की जांच की गई, जिनमें 11 मरीज बुखार पीडि़त मिले। नगला सदू गांव निवासी विजय कुमार (45) पुत्र छेदालाल को कई दिनों से बुखार आ रहा था। परिजनों ने पहले फर्रुखाबाद और फिर कानपुर भर्ती कराया। परिजनों के मुताबिक जांच में उन्हें डेंगू के लक्षण बताए गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उधर, ग्रामीणों के मुताबिक दीपावली से पहले गांव के प्रमोद कुमार की भी मौत हो गई थी। वह भी बुखार से पीडि़त चल रहे थे। उधर, जानकारी होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभार...