सीतापुर, सितम्बर 21 -- औरंगाबाद, संवाददाता। गोंदलामऊ और मिश्रिख क्षेत्र में बुखार का प्रकोप अपने चरम पर है। मिश्रिख क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में बुखार से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। गांव में करीब 20 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। इन सभी ग्रामीणों का उपचार अलग-अलग निजी अस्पतालों में किया जा रहा है। गांव के निवासी चांद मिया के पुत्र साहिल को बीते चार दिनों से तेज बुखार आ रहा था। चांद मिया ने बताया कि वह अपने पुत्र का उपचार नैमिषारण्य के एक निजी अस्पताल से करा रहे थे। बीते गुरुवार को एकाएक स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने पर पुत्र को हरदोई के निजी अस्पताल मे ले गये। लेकिन वहां पर भी तीन घंटे के उपचार के बाद भी साहिल की हालत मे भी ज़ब कोई सुधार नहीं हुआ तो वह उसको लेकर लखनऊ के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सा के दौरान चिकित्सकों ने...