प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 14 -- अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। बुखार पीड़ित तीन साल के बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन इलाज करने वाले निजी डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद परिजनों ने बच्चे का शव दफन कर दिया। अंतू थाना क्षेत्र के छतरपुर पूरे खंडेराय निवासी कुलदीप सिंह के तीन वर्षीय बेटे लक्ष्य को कई दिनों से ठंड के साथ बुखार आ रहा था। वह रविवार को उसे अंतू स्थित एक निजी डॉक्टर के पास ले आए। वहां इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। परिजन बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा चंडिका ले गए। सीएचसी पहुंचते ही बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टर ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया लेकिन परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां मृत घोषित करने के बाद शव लेकर लौटे और इलाज करने वाले निजी डॉक्टर पर लापरवाही का आ...