बरेली, जून 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते बुखार, खांसी-जुकाम के साथ ही डायरिया हमलावर हो गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार, पेट दर्द और उलटी-दस्त के मरीजों की संख्या अधिक रही। मेले में बुखार के मरीजों की मलेरिया जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित स्वास्थ्य मेले में लोगों को संचारी रोगों पर नियंत्रण के प्रति जागरुक किया गया। मेले में 3900 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें 540 बच्चे भी शामिल हैं। अधिकांश बच्चे उलटी, दस्त और बुखार से पीड़ित रहे। कई बच्चों में डायरिया के लक्षण भी मिले हैं। मेले में इस बार कोविड हेल्थ डेस्क पर खासतौर पर स्क्रीनिंग की गई। करीब 300 मरीजों की स्क्रीनिंग हुई। इसके साथ ही लोगों को कोविड के प्र...