महाराजगंज, नवम्बर 29 -- महराजगंज, निज संवाददाता। ठंड से लोगों का स्वास्थ्य तेजी से प्रभावित हो रहा है। बदले इस मौसम में विशेषकर मासूम बुखार के साथ झटके की चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को अपराह्न दो बजे तक चली ओपीडी 1293 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें 625 मासूम पीड़ित शामिल रहे। बुखार और झटके से गंभीर 10 मासूमों को भर्ती करना पड़ा। करीब एक सप्ताह से ठंड का असर तेज हो गया है। बदले मौसम में विशेषकर मासूम बुखार के साथ झटके की चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को अस्पताल खुलते ही मरीजों से पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी मरीजों से पट गई। ओपीडी में पहुंचे 625 मासूम पीड़ितों में 50 बुखार व झटके से पीड़ित शामिल रहे। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर 40 को घर भेज दिया गया। लेकिन बीमारी से गंभीर 10 मासूमों को भर्ती करना पड़ा। इससे आईसीयू ओवरलोड ...