मेरठ, जून 20 -- बारिश के बाद उसम बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। बुखार, खांसी के अलावा जोड़ों के दर्द से परेशान मरीजों के साथ निमोनिया पीड़ित बच्चे भी पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को मेडिकल, जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई। मेडिकल के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में हर दिन 200 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी भी फुल चल रही है। निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ है। हर दूसरा मरीज बुखार, खांसी, पेटदर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहा है। मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. अरविंद का कहना है कि बढ़ते तापमान के कारण बुखार, मच्छर जनित रोग समेत कोरोना का खतरा बढ़ गया है। साफ-सफाई के अलावा खानपान में विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। बाल रोग विभाग में भी भीड़ वायरल फीवर की चपेट में ब...