रामपुर, जनवरी 28 -- रामपुर। जिला अस्पताल में बुधवार को भी मरीजों की भीड़ है। यहां पर काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। इन दिनों मौसम में बदलाव होने से सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। चिकित्सकों के अनुसार ऐसे मौसम में आवश्यक न होने पर घर से बाहर नहीं निकले। छोटे बच्चे और बुजुर्ग लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। इस मौसम में नेत्र रोग व गले से संबंधित बीमारियां भी बढ़ी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...