अलीगढ़, अक्टूबर 25 -- बुखार के चलते जटपुरा ग्राम प्रधान की मौत हरदुआगंज सीएचसी क्षेत्र में मिले दो डेंगू पॉजिटिव, अतरौली में शिविर लगाकर मरीजों को बांटी दवाईयां हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के जटपुरा ग्राम प्रधान योगेश कुमार शर्मा (57) की बुखार के चलते बृहस्पतिवार देर शाम मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि वह डेंगू पॉजिटिव थे, जिसकी पुष्टि हरदुआगंज में जांच कराने पर हुई थी, अलीगढ़ में इलाज के बाद 23 अक्टूबर की सुबह उन्हें आगरा के नामी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां देर शाम साढ़े साथ बजे उनकी मौत हो गई। मृतक के भतीजे राहुल शर्मा ने बताया कि परिवार में चाची हेमलता और दो बेटे मोहित शर्मा व दिव्यांशु शर्मा हैं, दो भाइयों में मृतक छोटे थे। वहीं हरदुआगंज सीएचसी क्षेत्र के दो इलाकों में डेंगू के मरीज पॉजिटिव मिले थे जिनके यहां टीम ने द...