रायबरेली, मई 4 -- रायबरेली,संवाददाता। उमस भरी गर्मी के बीच दिन प्रतिदिन डायरिया और बुखार का कहर जिले में बढ़ता जा रहा है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों की जांच की गई। इसके बाद हालत नाजुक होने पर करीब 25 मरीजों को अलग-अलग वार्डो में भर्तर्ी करके इलाज शुरू किया गया। इसके साथ ही ओपीडी में भी मरीजों की भीड़ रही। हालांकि भर्ती होने वाले मरीजों में कई बच्चे भी शामिल रहे। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शनिवार को इलाज कराने के लिए पहुंचे डायरिया और बुखार से ग्रसित दिशा (8), वशू (2), अहम (2), आकांक्षा (17), महाशंकर (21), छंगू (55), अमरनाथ (18), राघवेंद्र (51) समेत करीब 25 से अधिक मरीजों को अलग-अलग वार्डो में इलाज के लिए भर्ती किया गया। इसके साथ ही ओपीडी में मेडिसिन विभाग के साथ ह्रदय रोगियों को चिकित्सीय सलाह दी गई। डॉक्टरों न...