बिजनौर, जून 23 -- गांव तिमरपुर में बैराज कालोनी सेंट जोसेफ स्कूल के पास क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ। बुखारा की टीम ने सेंट मैरीज की टीम को हराया। रविवार को मुख्य अतिथि भाजपा नेता विपिन चौधरी ने क्रिकेट टूनामेंट का फीता काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने इस दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा कि खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें। खेलों के माध्यम से जिला ही नहीं देश का नाम रोशन किया जा सकता है। क्रिकेट टूनामेंट दो सप्ताह तक चलेगा। विकुल पाल, बंटी पाल, दीपक सैनी, जसवीर सैनी आदि आयोजक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...