बरेली, अप्रैल 21 -- मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच जिले में बुखार, पेट और सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 71 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार और पेट की बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मेले में 45 सौ से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द के मरीज भी बढ़ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 71 केंद्रों पर रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार, त्वचा संबंधी और सांस से जुड़ी परेशानी वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। करीब 4526 मरीज इलाज कराने पहुंचे, जिसमें 650 से अधिक बच्चे शामिल रहे। बच्चों में बुखार, उल्टी, दस्त और डायरिया के लक्षण थे। स्वास्थ्य मेले में आए लोगों को संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के ब...